शिवपुरी जिले में अब तक किसानों को डीएपी खाद के लिए जूझना पढ़ रहा था। लेकिन अब किसानों को यूरिया के लिए भी परेशान होना पढ़ रहा हैं। आज जिले के सुरवाया और देहात थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के किसान कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में यूरिया खाद न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे। किसानों का कहना था कि समय पर अगर उन्हें खाद नहीं मिली तो उनकी गेंहूं चना की फसल को भारी नुकसान उठाना पडेगा।
खेरौना गांव के रहने वाले किसान रामहेत गुर्जर ने बताया कि पिछले तीन दिन से वह खाद वितरण केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें यूरिया खाद नहीं दिया जा रहा हैं। जबकि बाजार यूरिया महंगे दामों में बेचा जा रहा हैं। आज बाजार में 270 रूपये का मिलने वाला यूरिया 380 और 400 रूपये में बेचा जा रहा हैं। ऐसे समय पर उन्हें यूरिया नहीं मिला तो उनकी फसलों को नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
पिपरौनिया गांव के रहने वाले विक्रम गुर्जर ने बताया कि अधिकतर किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा हैं। पहले डीएपी की खाद के लिए परेशान होना पड़ा था और अब यूरिया के लिए खाद बितरण केंद्रों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। खाद वितरण केंद्रों पर ओटीपी ना आने की बात पिछले तीन दिनों से कही जा रही है। यूरिया खाद की समस्या को लेकर अलग अलग गांव के करीब 50 से ज्यादा किसान कलेक्टर के पास पहुंचे हैं। उनके द्वारा जल्द से जल्द यूरिया खाद दिलाये जाने की मांग की गई हैं।
0 टिप्पणियाँ