Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : मंदिर और कुएं के रास्ते को बचाने की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण : बोले - सुनवाई नहीं हुई तो समाज की पंचायत में लेंगे फैसला

  


शिवपुरी जिले की कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास गांव के जाटव समाज के लोग आज कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिरों को तोड़कर किये जा रहे निर्माण पर रोक और कुएं के रास्ते पर हो रहे कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि यह सब उन्ही के समाज के एक परिवार द्वारा किया जा रहा हैं। ऐसे में अगर कार्यवाही नहीं हुई। तो उस गांव के सभी जाटव समाज के लोग पंचायत बैठाकर उस परिवार का बहिष्कार कर देंगे।  

दिनेश जाटव ने बताया कि गांव के जाटव मोहल्ले में प्राचीन कबीर दास और माता मंदिर हैं साथ ही पास में एक सरकारी कुआं भी हैं। लेकिन गांव के रहने वाले प्रह्लाद जाटव और उसके दो बेटे संजय और वीरू ने सांठगांठ करके कोरोना काल में जमीन का सीमांकन करा लिया था। लेकिन उस वक्त कोई बात नहीं हुई थी। लेकिन दस दिन पहले से प्रह्लाद जाटव और उसके दो बेटे संजय और वीरू ने दोनों मंदिर को तोड़ना शुरू कर दिया हैं। उनके द्वारा सरकारी कुएं के रास्ते पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैं। ऐसे में उन्हें गांव के सभी जाटव समाज के लोगों ने समझाने का प्रयास किया था। लेकिन उनके द्वारा पट्टे की भूमि बताई जा रही हैं। इसी की शिकायत लेकर आज कलेक्टर के पास पहुंचे हैं। अगर सुनवाई नहीं हुई तो समाज की पंचायत बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ