Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी खनिज विभाग ने हिम्मतपुर गांव के विलरउ नदी से दो ट्रैक्टर अवैध रैत का परिवहन करते पकड़े

 

Shivpuri > शिवपुरी खनिज विभाग की कई महीनों से अवैध उत्खनन पर लगातार कार्यवाही जारी है  वहीं इसी क्रम आज शिवपुरी जिले के पिछड़ते तहसील अंतर्गत हिम्मतपुर पर गांव में विलरउ नदी से खनिज रेत का उत्खनन कर हिम्मतपुर से बिलरउ नदी पर जाने वाले रास्ते मे परिवहन करते हुये 02 ट्रेक्टर ट्रॉली 01 सोनालीका न्यू बिना नम्बर का एवं 01 स्वराज न्यू बिना नम्बर का मौके पर पकडे गये दल को देखकर दोनो वाहनों के चालक मौके पर ही वाहनों को छोडकर भाग गये चालको के भाग जाने के कारण एक ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज शाखा के चालक द्वारा एवं एक ट्रेक्टर ट्रॉली ग्रामीणों द्वारा कार्यवाही मे सहयोग करते हुये चालक उपलब्ध कराया गया जिससे दोनो चालको के सहयोग से बिना रायल्टी के रेत खनिज का अवैध परिवहन करते पाये गये वाहनों को जप्त कर पुलिस चौकी हिम्मतपुर की अभिरक्षा मे रखा गया है। उक्त दोनो वाहनों पर अवैध उत्खनन/परिवहन के प्रकरण पंजीबदृ कर अर्थदण्ड राशि अधिरोपित किये जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायायल मे प्रेषित किये जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ