अघोषित बिजली कटौती से परेशान कालोनीवासी : कलेक्टर से शिकायत, रहवासी बोले - दो माह से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक काटी जा रही हैं सप्लाई
शिवपुरी शहर के वार्ड 2 शक्तिपुरम कालोनी में बिजली विभाग द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान रहवासियों ने इसकी शिकायत आज जनसुनवाई में पहुंचकर दर्ज कराई हैं। रहवासियों का कहना हैं कि लगातार हो रही बिजली कटौती से शहर में रहने के बावजूद गांव का अहसास हो रहा हैं। बिजली कटौती से परेशान होकर इसकी शिकायत सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय में भी दर्ज कराई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में अगर जल्द अघोषित बिजली कटौती से निजात नहीं मिली तो कालोनीवासियों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पडेगा।
शक्तिपुरम कालोनी के रहने वाले करुणेश शर्मा ने बताया कि पिछले दो माह से कालोनी में सुबह 5 बजे बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती हैं। इसके बाद सुबह 11 बजे बिजली सप्लाई बहाल की जाती हैं। पिछले दो माह से बेबजह बिजली कटौती का दंश क्षेत्र के करीब 3000 लोग झेलते हुए आ रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई पर असर पढ़ रहा हैं। इसकी कई शिकायत बिजली विभाग के दर्ज कराई थी। लेकिन उनके द्वारा कॉलोनी के पिछले हिस्से में हीटर के अधिक उपयोग के चलते बिजली सप्लाई बंद करने की बजह बताई गई। लेकिन बिजली विभाग द्वारा दो के भीतर कोई हल नहीं निकाला गया। इसकी एक शिकायत पूर्व पार्षद अनिल सिंह भदौरिया के सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय में भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते आज सभी रहवासियों ने मिलकर कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई हैं। ऐसे में अगर अब सुनवाई नहीं हुई तो सभी कालोनीवासियों को धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पडेगा।
0 टिप्पणियाँ