स्वदेशी उत्पाद और शासकीय योजनाओं की जानकारी के लिए स्वदेशी मेले में लगेंगे स्टॉल
शिवपुरी, 29 जनवरी 2025/ स्वदेशी जागरण मंच, जिला इकाई शिवपुरी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित पोलो ग्राउण्ड शिवपुरी में 31 जनवरी से 09 फरवरी तक लोकल फॉर वॉकल नारे को मूर्त रूप प्रदान किये जाने के उद्देश्य से स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। स्वदेशी मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें स्वदेशी उत्पाद, स्वदेशी तकनीकों और संरचनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। विभाग से संबंधित उत्पाद एवं जनहितैषी योजनाओं को आमजन के प्रदर्शन के लिए मेले में स्टॉल लगाने के निर्देश दिए हैं। व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ