शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना पुलिस ने हाईवे पर हुई लूट की वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए लुटेरे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक महिंद्रा पिकअप वाहन, एक स्विफ्ट कार एवं 18 कट्टे लहसुन सहित कुल 20.86 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।
सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि दतिया के देवेंद्र परिहार (33) ने सुभाषपुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि (मंगलवार) 28 जनवरी को जब वह पिकअप (MH47-TC-098/831) को आजमगढ़ ले जा रहा था, तभी एबी रोड कलोथरा के पास स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने उसे रोका। आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसे अपनी कार में डाल लिया और लहसुन से भरी पिकअप को लूटकर फरार हो गए। आरोपी बाद में उसे मुरैना के देवगढ़ के पास नहर किनारे फेंककर चले गए।
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 309 (4), 309 (6) बीएनएस एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत जांच शुरू की।
फास्टैग से मिला अहम सुराग
मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि लूटी गई महिंद्रा पिकअप के तुरंत बाद ही एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार ग्वालियर की ओर जाती दिखी।
फास्टैग डिटेल्स से पता चला कि यह आगरा के दयालबाग के सतेन्द्र प्रताप सिंह के नाम रजिस्टर थी। इसके आधार पर पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और पता चला कि यह गाड़ी आगरा में देखी गई है।
आगरा से पकड़े गए आरोपी
आगरा में तलाश के दौरान पुलिस ने लखनऊ-आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे के नीचे सर्विस रोड पर संदिग्ध स्विफ्ट कार (UP 80 GH 2945) को देखा। घेराबंदी कर गाड़ी को रोका गया, जिसमें पांच लोग सवार थे। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
0 टिप्पणियाँ