Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : गाय बचाने के फेर में LPG से भरा टैंकर पलटा

 गाय बचाने के फेर में LPG से भरा टैंकर पलटा : मौके पर पुलिस सहित एनएचएआई की टीम मौजूद, गेल इंडिया की टीम का इन्तजार 

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में दीगोद के पास एनएच- 46 पर एलपीजी से भरा एक गैस टैंकर पलट गया। गैस से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही हैं। मौके पर बदरवास थाना पुलिस सहित एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा दुर्घटना की सूचना राधौगढ़ के विजयपुर िस्थत गेल इंडिया प्लांट को दी गई हैं। बताया गया हैं कि गेल इंडिया के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचकर पहले टैंकर के गैस रिसाव की जांच करेंगे बाद में उन्हीं के सामने क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक़ आज मंगलवार की सुबह आठ बजे गेल इंडिया प्लांट विजयपुर से एलपीजी भरकर एक टैंकर ग्वालियर की ओर जा रहा था। तभी बदरवास थाना क्षेत्र के दीगोद के पास साढ़े 11 बजे गाय बचाने के फेर में टैंकर पलट गया। इस दुर्घटना में टैंकर का ड्राइवर सतेंद्र दुबे मामूली घायल हुआ हैं। फिलहाल पुलिस और एनएचएआई की टीम गेल इंडिया की टीम का दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का इन्तजार कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ