शिवपुरी जिले के एनएच 27 पर दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक ट्रक और एक लोडिंग वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। जिससे हाइवे की एक पट्टी बाधित हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने हाइवे की दूसरी पट्टी से दोनों ओर आ रहे वाहनों को निकाला। दोनों सड़क दुर्घटना सोमवार के शाम घटित हुई थी।
पहले घटना अमोला थाना क्षेत्र के एनएच 27 हाइवे अमोला-सल्लिया के बीच एक कांच से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। ट्रक अहमदावाद से कांच भरकर कलकत्ता जा रहा था। ट्रक स्टाफ के मुताबिक़ हाइवे के मोड़ पर कांच के बजन का एक तरफ झुकाब हो गया था। इसके चलते ट्रक पलट गया था। गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त कोई वाहन ट्रक की चपेट में नहीं आया।
वहीँ दूसरी घटना सुरवाया थाना क्षेत्र के अमोला घाटी पर घटी। यहां शिवपुरी से झांसी की ओर जा रही टमाटर से भरी एक लोडिंग वाहन के दो टायर एक साथ फट गए। जिससे लोडिंग वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। गनीमत रही कि लोडिंग वाहन पलटने से बच गया।
0 टिप्पणियाँ