Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : कार में लगे LPG गैस सिलेंडर में आग लगने से दो लोग झुलसे


 शिवपुरी में एक कार में लगे एलपीजी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। हादसे में कार मालिक यतीश जैन (55) और उनके परिचित विकास तिवारी (40) बुरी तरह झुलस गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदी में हुई।

घटना उस समय हुई जब यतीश जैन अपनी कार से विकास तिवारी के घर आए थे। विकास कार के पिछले हिस्से में लगे स्पीकर की मरम्मत कर रहे थे और यतीश कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक कार की डिग्गी में रखे एलपीजी सिलेंडर में आग भड़क गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कार के साथ-साथ पास खड़ी एक स्कूटी भी इसकी चपेट में आ गई।

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक यतीश जैन की कार और स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं। पुलिस अभी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ