शिवपुरी जिले के नरवर थाना की मगरोनी चौकी क्षेत्र के नीलगर चौराहे पर इंडिया-1 पेमेंट कंपनी के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एटीएम तोड़ने का किया था प्रयास -
नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बताया कि इंडिया-1 पेमेंट कंपनी के जोनल ऑपरेटर मैनेजर शिवकुमार सिंह परमार (निवासी शताब्दी पुरम, ग्वालियर) ने पुलिस चौकी मगरोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, 4-5 फरवरी की दरम्यानी रात नीलगर चौराहे पर स्थित एटीएम के केबिन में एक अज्ञात बदमाश घुसा और चोरी करने की कोशिश की। उसने एटीएम का सामने वाला हिस्सा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन पैसे चोरी नहीं कर पाया।
कैमरे से पहचान हुई, आरोपी गिरफ्तार -
पुलिस ने जांच के दौरान एटीएम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक व्यक्ति लाल कंबल ओढ़कर, मुंह ढककर एटीएम के अंदर घुसते और तोड़फोड़ करने की कोशिश करते हुए दिखा। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान गोपाल उर्फ घुर्रा कुशवाह निवासी निजामपुर, चौकी मगरोनी, थाना नरवर के रूप में की थी।
आरोपी ने कबूला अपराध, भेजा गया जेल -
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी का मेमोरेंडम लिया गया और आवश्यक जब्ती की कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय करैरा में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी कर उसे उप-जेल करैरा भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ