पिछोर (शिवपुरी)। जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने किसानों की समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) पिछोर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पिछोर-खनियाधाना क्षेत्र के किसान लंबे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा उनके निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है।
पहले भी दिया था धरना, मिला था आश्वासन
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि किसानों की समस्याओं को लेकर 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक धरना दिया गया था। तब प्रशासन ने एक माह के भीतर समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था। लेकिन अब तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
ये हैं प्रमुख समस्याएं
1. नामांतरण और सीमांकन में देरी – किसानों के नामांतरण और सीमांकन निशुल्क होने चाहिए, लेकिन निर्धारित समयसीमा में नहीं किए जा रहे।
2. दुरस्ती की फाइलों में अनियमितता – किसानों को फाइलों के लिए परेशान किया जाता है, फिर भी समय पर काम नहीं होता।
3. भूमि रेकॉर्ड में गड़बड़ी – अधिकारियों की लापरवाही से जमीन के रकवे में गड़बड़ी हो रही है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
4. ग्राम पंचायतों की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे – पटवारियों द्वारा दबंगों को सरकारी जमीनों पर कब्जा दिलाया जा रहा है।
5. बिजली आपूर्ति में अनियमितता – किसानों को सही समय पर बिजली नहीं मिल रही, अधिक वोल्टेज कनेक्शन दिए गए हैं और बिल भी पूरा लिया जा रहा है।
6. सिंचाई परियोजना का मुआवजा नहीं मिला – कई किसानों को उर नर लोअर परियोजना का मुआवजा अब तक नहीं मिला।
7. सहकारी बैंक घोटाले की जांच नहीं हुई – किसानों का पैसा आज तक नहीं मिला और घोटालेबाजों पर कार्रवाई नहीं हुई।
8. राशन वितरण में गड़बड़ी – गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न समय पर और पूरा नहीं मिल रहा।
9. शराब माफियाओं पर कोई नियंत्रण नहीं – क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिससे सामाजिक अव्यवस्था बढ़ रही है।
10. स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही – पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों का रवैया ठीक नहीं है और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
15 दिन में समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
मनीराम लोधी ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो किसानों के साथ मिलकर भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर शिवपुरी को भी भेजी गई है ताकि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ