शिवपुरी | चाची के भाई की हरकतों से परेशान होकर 20 साल की युवती ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस विवेचना में सच सामने आया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 20 साल की युवती ने 18 फरवरी को जहर खा लिया था। परिजन इलाज के लिए पहले ईसागढ़ लेकर पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल अशोकनगर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। मर्ग डायरी आने पर मायापुर थाना पुलिस ने विवेचना शुरू की। परिजनों के बयान दर्ज करने पर पता चला कि चाची का भाई विकास लोधी बहुत ही ज्यादा परेशान करता था। घर आता तो गंदगी नजर रखता था। फोन कॉल लगाकर भी परेशान करता था। तंग आकर युवती ने जहर खा लिया। मायापुर थाना पुलिस ने बामौरकलां के ग्राम पिपरा निवासी विकास लोधी (26) पुत्र लालचंद लोधी के खिलाफ मामलात दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है
0 टिप्पणियाँ