शिवपुरी । क्वार्ट मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले देहात थाना अंतर्गत से आ रही जहां बताया जा रहा है एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है बताया जा रहा है युवक के शरीर पर छोट और जलने के भी निशान मिले हैं मिली जानकारी अनुसार हम आप को बता दे कि शिवपुरी निवासी राहुल रविवार शाम 5 बजे से लापता था। वह एक मकान निर्माण का कारीगर था। रविवार शाम को मकान मालिक ने उसे काम पर बुलाया था। रात साढ़े 8 बजे उसने अपनी दादी से फोन पर बात की और 11 बजे तक घर लौटने की बात कही। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।
शादीशुदा महिला और उसके पति पर हत्या की आशंका सोमवार दोपहर को परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। पुलिस ने मॉर्च्यूरी में पड़े अज्ञात शव की शिनाख्त कराई, जो राहुल का निकला। परिजनों ने एक शादीशुदा महिला और उसके पति पर हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के अनुसार, वंदना कुछ समय पहले अपने पति को छोड़कर राहुल के पड़ोस में रहने आई थी और बाद में करैरा चली गई थी। परिजनों ने मकान मालिक पर भी शक जताया है। हालांकि यवक्त का अभी पोस्ट मॉर्डम नहीं हुआ है ।
0 टिप्पणियाँ