शिवपुरी के कमलागंज घोसीपुरा वाचनालय के पास स्थित अम्बेडकर पार्क और आसपास की शासकीय जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि पार्क की जमीन, जो पहले बच्चों के खेलने के लिए थी, अब पूरी तरह से कब्जा हो चुकी है और यहां अवैध निर्माण हो गए हैं।
प्रभा नामक एक निवासी ने बताया कि जब इलाके के बच्चे पार्क में खेलने जाते हैं, तो अशोक कोतवाल द्वारा उनकी झूठी शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी जाती है। इसके बाद पुलिस बच्चों को परेशान करती है और मामले में बच्चों को छोड़ने के बदले पैसों की मांग करती है।
निवासियों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं और उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शासकीय संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और बच्चों को झूठे आरोपों से बचाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
स्थानीय लोगों ने इस मामले में कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ