सोमवार की रात पोहरी थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने महज 10 घंटे में खोजकर सकुशल परिजनों को सौंप दिया। फरियादी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और मंगलवार सुबह शिवपुरी से दोनों बालिकाओं को बरामद कर लिया। पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ थाने आया और बताया कि वह दोनों शिवपुरी में आयोजित एक रैली में शामिल होने गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी 14 वर्षीय बेटी और पड़ोसी की 11 वर्षीय बच्ची घर पर नहीं थीं। सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर टीम बनाकर दोनों बालिकाओं की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बालिकाएं भी शिवपुरी की उसी रैली में भाग लेने गई थीं। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दोनों बच्चियां शिवपुरी बस स्टैंड पर मिलीं।
पुलिस ने दोनों को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां औपचारिक कार्रवाई के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। तेजी से की गई इस कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने पोहरी पुलिस की सराहना की है।
0 टिप्पणियाँ