Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : दोसौ ग्राम लगभग 50 लाख की स्मैक के साथ रंगलाल मीणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी जिले में स्मैक और गांजा के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी है जो पूर्व में नसे के व्यापारियों ने जिले में अपनी अवैध कारोबार का अड्डा जमा दिया था लेकिन अब पुलिस धीरे धीरे जड़ से खत्म कर रही है बही आज देहात थाना पुलिस ने सोमवार को झालावाड़ निवासी रंगलाल मीणा को 208.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को इंडस्ट्रियल एरिया में वेयरहाउस के सामने से पकड़ा। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।i

इससे पहले दो दिन में कोतवाली पुलिस ने गुना जिले के एक आरोपी को 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। इस तरह तीन दिनों में पुलिस ने कुल 300 ग्राम से अधिक स्मैक जब्त की है।

जांच में सामने आया है कि रंगलाल पुराना तस्कर है। वह 2009-10 में नीमच में साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा के साथ पकड़ा गया था। इस साल जनवरी में भी झालावाड़ में 1.300 किलोग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ