शिवपुरी------ श्रीमान जिलाधीश एवं श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय के निर्देशन में प्रधान अध्यापकों का पांच दिवसीय शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण डाइट शिवपुरी में 15 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में खनियाधाना विकासखंड के 354 प्राथमिक, माध्यमिक एवं एकीकृत शालाओ के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया ।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्राचार्य एम यू शरीफ एवं प्रशिक्षण प्रभारी रोहिणी अवस्थी ने संयुक्त रूप से बताया कि स्टार्टस प्रोजेक्ट के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेंट) भोपाल के सहयोग से किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में सतत व्यवसायिक विकास हेतु लीडरशिप पाथ पैकेज का परिचय स्कूल में सुधार के लिए परिवर्तनकारी लीडरशिप , सीखने और विकास के लिए एक आधार के रूप में विद्यालय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से व्याख्याता श्रीमती सुचिता लकड़ा, श्रीमती निधि मूले व्याख्याता जितेंद्र गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, बबलू आदिवासी, एवं सुनील सेन सहित भोपाल से प्रशिक्षण लेकर आए मास्टर ट्रेनर महावीर मुदगल, नीरज मिश्रा, मनीष जैन, निर्मल जैन, रमेश कुशवाहा सुरेंद्र बदरिया, युसूफ खान, गोपाल जैमिनी ,संजय श्रीवास्तव ,राम लखन राठौर आदि के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ