शिवपुरी जिले में बाघों की आमद के बाद वन्यजीव प्रेमियों और आम जनता की उत्सुकता बढ़ गई है। पहले जहां लोग तेंदुओं को ही देख पाते थे, अब माधव नेशनल पार्क और उसके आसपास बाघों के दर्शन भी होने लगे हैं।
नरवर-शिवपुरी मार्ग पर दिखा तेंदुआ
बुधवार की रात शिवपुरी से नरवर जा रहे सोनू जैन को नरवर लेक फोर्ट के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया। वह शिकार की तलाश में बैठा हुआ था, जिसे सोनू जैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह दृश्य रोमांचक होने के साथ-साथ वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों को दर्शाता है।
बलारी माता मंदिर मार्ग पर भी दिखे तेंदुए
नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए माधव टाइगर रिजर्व के भीतर स्थित बलारी माता मंदिर के दर्शन हेतु मार्ग खोला गया है। मंगलवार को कुछ श्रद्धालु जब बलारी माता के दर्शन के लिए निकले, तो उन्हें रास्ते में दो तेंदुए शिकार की तलाश में घूमते नजर आए। इसके अलावा, श्रद्धालुओं को हिरनों का झुंड भी देखने को मिला, जिससे उनकी यात्रा का आनंद और बढ़ गया।
3 से 5 अप्रैल तक भरेगा बलारपुर मेला
बलारपुर में हर साल 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक प्राचीन मेला भरता है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वन्यजीवों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रहें और बिना किसी बाधा के माता के दर्शन कर सकें। शिवपुरी जिले में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों से वन विभाग और पर्यावरण प्रेमी दोनों ही उत्साहित हैं।
0 टिप्पणियाँ