Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : खनियाधाना के प्रेमी युगल ने आर्य समाज मंदिर में रचाई शादी, वीडियो जारी कर जताई सहमति

 

खनियाधाना कस्बे के रहने वाले प्रेमी युगल ने घर से भागकर शनिवार को ग्वालियर में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से विवाह करने की बात कही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनियाधाना निवासी 20 वर्षीय नैना शुक्रवार को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत खनियाधाना थाना में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।

शनिवार को नैना और खनियाधाना निवासी सैलून संचालक चंद्रशेखर सेन का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी करने की जानकारी दी। नैना ने कहा कि वह चंद्रशेखर से पिछले 6 वर्षों से प्रेम करती है, लेकिन जातीय भेदभाव के कारण परिजन इस रिश्ते से सहमत नहीं थे।

नैना ने एक अलग वीडियो में स्पष्ट किया कि उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ा है और अब उसका अपने परिवार से कोई संबंध नहीं है। उसने परिजनों से अनुरोध किया कि वे उनका पीछा न करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ