Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : मकान पर कब्जा करने की नीयत से दलित परिवार पर हमला, पुलिस में नहीं हुई सुनवाई तो ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पहुंचे एसपी ऑफिस, चूल्हा जलाकर बनाया खाना

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना के ग्राम झलवासा में दलित परिवार के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के दबंग आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार के मकान पर कब्जा करने की नीयत से यह हमला किया गया। जब पीड़ित परिवार थाना बैराड़ में रिपोर्ट कराने गया तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद बुधवार की रात को यह परिवार ट्रैक्टर-ट्रॉली में गृहस्थी का सामान भरकर सीधे एसपी ऑफिस की ओर रवाना हो गया।

पीड़ितों ने बताया कि 16 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वे खेत पर गए थे, तभी गांव के दीपक, दुर्गेश, गोविंदा, विनोद, देवेश, विवेक, प्रेमसिंह और प्रमोद धाकड़ ने डंडों, लात-घूंसों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में भूरा जाटव, राकेश जाटव, मुन्नीबाई, छोटू जाटव और ज्ञानी जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए। 

थाने में कोई कार्यवाही न होने से निराश होकर परिवार ने एसपी कार्यालय जाने का निर्णय लिया, लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर खराब हो गया, जिससे उन्हें रात रास्ते में ही गुजारनी पड़ी। गुरुवार सुबह पीड़ित परिवार ट्रॉली में बैठकर एसपी ऑफिस पहुंचा और ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गया। इस दौरान परिवार ने चूल्हा जलाकर वहीं खाना भी बनाया।

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी संजीव मुले मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की समस्या सुनी। उन्होंने बैराड़ थाना प्रभारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित परिवार धरना समाप्त कर अपने गांव लौट गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ