ससुर की सरकारी जमीन में हिस्सेदारी का किया विरोध, बहू के साथ की मारपीट और जान से मारने की धमकी
शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में ज़मीन के पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट, बदसलूकी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता सरस्वती गुर्जर ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन के साथ उसकी साथ हुई मारपीट के वीडियो सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सरस्वती गुर्जर के अनुसार, उसके पति श्याम सिंह गुर्जर के पूर्वजों के नाम ग्राम सेमरी की शासकीय भूमि सर्वे नंबर 157, 159, और 178 दर्ज है। आपसी पारिवारिक बंटवारे में सर्वे नंबर 178 की ज़मीन उसके हिस्से में आई थी, लेकिन उक्त ज़मीन पर गांव के ही भरत सिंह, जबाहर सिंह, सोभरन सिंह (पूर्व सरपंच), कृष्णा पत्नी रविंद्र गुर्जर (वर्तमान सरपंच) और अन्य लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया।
पीड़िता का कहना है कि जब उसने इस ज़मीन पर से अवैध कब्जा हटाने का प्रयास किया तो 16 अप्रैल को आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल भी तोड़ दिया। उसके जेवर भी छीन लिए गए और घसीटते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
सरस्वती ने बताया कि वह इस मामले को लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पास गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने सीधे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन सौंपते हुए न्याय की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ