शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील की ग्राम पंचायत सुमेला के अंतर्गत आने वाले अखाई महादेव गांव में रविवार को एक ग्रामीण के कच्चे मकान में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में ग्रामीण को भारी नुकसान हुआ है। घटना उस समय हुई जब मकान मालिक अपने पैतृक गांव खजूरी गया हुआ था।
पीड़ित ग्रामीण राजेश कुशवाह ने बताया कि गांव के ही ब्रजभान और जगराम यादव ने पानी की मोटर चलाने के लिए उसके मकान के ऊपर से अवैध रूप से बिजली की लाइन डाली थी। इसी लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़की, जिसने पूरे घर को चपेट में ले लिया।
राजेश ने बताया कि उसकी बेटी की शादी आगामी 20 अप्रैल को है और परिवार जोर-शोर से तैयारियों में लगा था। वह रविवार को कुछ जरूरी काम से 6 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव खजूरी गया हुआ था। इसी दौरान घर में आग लग गई। गांव वालों ने उसे फोन कर जानकारी दी और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी।
आग की चपेट में आकर घर के एक कमरे में रखा 4 क्विंटल गेहूं, 20 क्विंटल चना, भूसा तथा दूसरे कमरे में रखा पलंग व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। राजेश ने अपनी बेटी की शादी के लिए नए कपड़े, बर्तन और अन्य सामान भी खरीद रखा था, जो आग में पूरी तरह जल गया।
राजेश ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि वह बेटी की शादी की तैयारी दोबारा कर सके और परिवार को हुए नुकसान की भरपाई हो सके।
0 टिप्पणियाँ