अहीर मरोरा गांव में करंट लगने से युवक की मौत, शव जिला अस्पताल लाया गया
पोहरी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अहीर मरोरा गांव में करंट लगने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित योगी के रूप में हुई है। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर रविवार सुबह पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अंकित योगी शनिवार की रात घर से बाहर निकला था, लेकिन देर रात तक मौसम खराब होने की वजह से वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो वह गांव के बाहर रात करीब तीन बजे अचेत अवस्था में मिला। उसके पास बिजली का तार पड़ा हुआ था और उसके हाथ पर गंभीर जलने के निशान थे।जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है।
परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच को आगे बढ़ा दिया है।
0 टिप्पणियाँ