शिवपुरी में शनिवार रात जिलेभर में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बेमौसम बारिश हुई। रात करीब 12 बजे चली तेज हवाओं के बाद करीब डेढ़ घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। इस बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अप्रैल महीने में जहां दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका था, वहीं इस बारिश ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी।
टोडा पिछोर ग्राम में रात्रि में खेत पर आकाशीय बिजली गिरने से कुसुमा लोधी की हुई मौत
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोडा पिछोर में शनिवार की देर रात्रि खेत पर सो रही महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला का नाम कुसुमा लोधी पत्नी विश्वनाथ लोधी उम्र (55) निवासी टोडा पिछोर की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी रविवार को करैरा पोस्टमार्टम हाउस पर पीएम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया और करैरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
तेज आंधी का असर शहर के कई हिस्सों में देखने को मिला। बिजली आपूर्ति पर भी इसका प्रभाव पड़ा और कई क्षेत्रों में करीब तीन घंटे तक बिजली गुल रही। चिंताहरण हनुमान मंदिर के पास एक विशाल पेड़ आंधी के चलते धराशायी हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इधर, बदरवास तहसील के मंजारी गांव में आंधी के दौरान एक पेड़ कप्तान सिंह यादव के कच्चे मकान पर गिर गया। सौभाग्य रहा कि आंधी-पानी के समय कप्तान सिंह का परिवार मकान के दूसरे हिस्से में मौजूद था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि पेड़ गिरने से कमरे में रखी चक्की, पाइप व अन्य घरेलू सामान दब गया। वहीं, घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कप्तान सिंह को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
0 टिप्पणियाँ