शिवपुरी में गुरुवार सुबह मुरैना से शिवपुरी के बीच चलने वाली सैनिक बस के ड्राइवर रामकुमार शर्मा (उम्र 49 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
रामकुमार सुबह बादल होटल के पास बस में सोते हुए मिले। जब काफी देर तक वह नहीं उठे तो आसपास के लोगों ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद रामकुमार के परिजन मुरैना से शिवपुरी पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि रामकुमार मुरैना-शिवपुरी रूट पर सैनिक बस के ड्राइवर के रूप में काम करते थे। घटना के समय वे बस में ही सो रहे थे।
ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को देखते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ