शिवपुरी शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 शांति नगर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरी की यह घटना उस समय हुई जब घर मालिक धर्मेन्द्र कुशवाह अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने नरवर गए हुए थे।
धर्मेन्द्र कुशवाह ने बताया कि वह 15 अप्रैल को परिवार सहित नरवर गए थे और जब वह 17 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे घर लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। चोर घर से एक मोटरसाइकिल (MP33MS9029), एक लैपटॉप, तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की करधोनी, एक जोड़ी कान के टॉप्स और नगद 60 हजार रुपये चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी जा रही है।
धर्मेन्द्र कुशवाह ने फिजीकल थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
0 टिप्पणियाँ