Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शहर के बीचोबीच चल रहा मौत को दावत देने वाला खेल खुले आम चल रहा अवैध गैस रिपलिंग का काम

खाद्य विभाग की  लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, 


शिवपुरी -/आपको  बता दे कि शहर के बीचों बीच चल रहा है मौत का खेल, बीच बाजार में गैस चूल्हे बेचने वाले दुकानदार अपनी दुकानों में खुलेआम अवैध तरीके से गैस रिपलिंग का काम कर रहे है  जिससे बाजार में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, और ज्यादातर इन दुकानदारों का घर दुकान के पास में होने के कारण ये लोग अपने घरों में 20-30 सिलेंडर अवैध तरीके से रखते है जिससे उन सिलेंडरों को ब्लैक में अधिक राशि में बेचने का काम करते है, 


शहर के इन इलाकों में चल रहा अवैध गैस रिपलिंग का काम

पुरानी शिवपुरी, फिजिकल, फतेहपुर, 14 नंबर कोठी।।

जब इस मामले में हमने खाद्य विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो, खाद्य विभाग के फील्ड ऑफिसर गौरव कदम  ने पल्ला झाड़ते हुए  डिप्टी कलेक्टर ममता  शाक्य से बात करने को कहा , जिसके  बाद हमने उन्हें कॉल लगाया तो उन्होंने भी हमारा कॉल नहीं उठाया, इससे साफ नजर आता  है कि खाद्य विभाग की कुछ न कुछ मिलीभगत से शहर में यह अवैध काम जोरों से चल रहा है जिसका खामियाजा जिले के पूरे  प्रशासन को उठाना पड़ेगा ।।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ