पहली घटना बामौरकला थाना क्षेत्र के पिछोर चंदेरी मार्ग के मसीद घाट पुल के पास से है। जहां आज सुबह सड़क पर एक सिर कुचली लाश पड़ी हुई मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि मृतक के सिर से किसी भारी वाहन का पहिया होकर गुजरा जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बामौरकला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव के पहचान और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना सिरसौद थाना क्षेत्र के बुड्दा सड़क पर सोमवार की रात दस बजे कुंअरपुर गांव के रहने वाला 26 साल का शिवसिंह जाटव और 45 वर्षीय विजय जाटव बाइक पर सवार होकर भूसा भरवाने शिकरावदा गांव जा रहे थे। तभी उनकी बाइक की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस सड़क दुर्घटना में 26 साल के शिवसिंह जाटव की मौत हो गई। वहीं विजय जाटव गंभीर घायल हुआ। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। सिरसौद थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर शिवपुरी मुख्यालय पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
0 टिप्पणियाँ