बुधवार की सुबह शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 46 पर अटलपुर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में श्योपुर जिले के नायब तहसीलदार, पटवारी सहित कार का ड्राइवर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, श्योपुर के नायब तहसीलदार शैलेंद्र देव सेंगर, पटवारी शिवशंकर और वाहन चालक राहुल सिंह किसी शासकीय कार्य से भोपाल जा रहे थे। सुबह करीब 7 बजे उनकी कार के सामने अचानक एक गाय आ गई, जिससे वाहन चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार पलट गई।
हादसे के बाद तीनों घायल कर्मचारियों को तत्काल बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ