Music

BRACKING

Loading...

MP NEWS : आयुष विभाग की 108 संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण

 



आयुक्त आयुष श्री संजय कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा अधीनस्थ आयुष औषधालयों की व्यवस्थाओं के व्यापक स्तर पर सुधार के लिये प्रदेश में संचालित आयुष औषधालयों के औचक निरीक्षण की कार्य-योजना का सफल क्रियान्वयन किया गया। औषधालय में आने वाले रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये चिकित्सा अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयुष विभाग की 108 संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में आयुष विभाग के संभागीय एवं जिला अधिकारियों द्वारा प्रात: 9 बजे से दो-दो औषधालयों का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त श्री मिश्र द्वारा शाम 5 बजे गूगल मीट के माध्यम से समस्त संभागीय आयुष अधिकारियों से निरीक्षण के दौरान औषधालयों में पायी गयी कमियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। औषधालयों में किस प्रकार व्यवस्थाओं को सुधार कर ओपीडी संस्था को बढ़ाया जा सकता है एवं रोगियों तक विभाग की पहुँच किस प्रकार बढ़ाई जा सकती है, उसके संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि औषधालयों में पदस्थ प्रदेश के समस्त चिकित्सकों के साथ वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्यक्ष संवाद कर आयुष चिकित्सा पद्धति का लाभ प्रदेश के अधिक से अधिक जनमानस को उपलब्ध कराने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ