शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के एनएच-46 फोरलेन पर दो दर्दनाक सड़क हादसे हुए, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना गुंजारी नदी पर बने पुलिया के पास हुई, जहां एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार की दोपहर कार गुना से शिवपुरी की ओर जा रही थी। हादसे के बाद घायल चालक को हाईवे एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरियाणा निवासी देवेंद्र सिंह राणा के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।
दूसरी घटना देहरदा गांव के पास एनएच-46 ओवरब्रिज पर रात करीब ढाई बजे घटी। जानकारी के अनुसार, बदरवास कस्बे की श्रीराम कॉलोनी निवासी विश्ववीर ओझा पुत्र राजाराम ओझा अपने दो दोस्तों के साथ शुक्रवार शाम शिवपुरी में सिद्धेश्वर मेला देखने आया था। मेले से लौटते समय तीनों दोस्त ओवरब्रिज पर टॉयलेट के लिए रुके थे। तभी एक अज्ञात ट्रक ने विश्ववीर को टक्कर मार दी और फरार हो गया।
सूचना मिलने पर लुकवासा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ