गोली का जवाब अब गोले से मिलेगा –सिंधिया ने तिरंगा यात्रा से दिया आतंकवाद को दो टूक संदेश
आज शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम को समर्पित भव्य तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए। इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आयोजन में हजारों की संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भारतीय सेना के शौर्य को किया नमन
भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश की, उन्हें मिटाने का कार्य हमारी सेना ने किया है।, जहां-जहां आतंक के अड्डे थे, हमारी सेना ने उन्हें जड़ से समाप्त कर आतंकवादियों को ज़मीन के 25 फुट नीचे तक गाड़ दिया।
भारतीय सेना ने रचा पराक्रम का इतिहास
सिंधिया ने कहा कि आज भारतीय सेना की क्षमता विश्व की किसी भी सेना से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि जब गोली चलाई गई, तो हमारी सेना ने गोले से जवाब दिया। जितने भी दुश्मन के वायुसेना के अड्डे बॉर्डर पर थे, भारतीय सेना ने उन्हें ध्वस्त कर दिया।
प्रधानमंत्री और सेना का स्पष्ट संदेश
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी वायुसेना ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि आतंकवाद की कोई भी घटना अब युद्ध का कारण बन सकती है।
सिंधिया ने कहा कि भारत सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वे वापस नहीं लिए जाएंगे। आतंकवाद फैलाने वालों के साथ व्यापार नहीं होगा, उन्हें पानी भी नहीं दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ