शिवपुरी जिले के प्रतिष्ठित संस्थान बाल शिक्षा निकेतन (छब्बर स्कूल)से ग्राम पंचायत ठेह सुहरा के सरपंच जय सिंह धाकड़ की भतीजी मानसी धाकड़ ने 10th में 94.2 प्रतिशत बनाकर समाज में खुशियों माहौल बना दिया है ।
वहीं समाज के लोग बेटी पर मानसी धाकड़ पर गर्व महसूस कर रहे है
ग्रामवासियों वा रिश्तेदारों ने ढेर सारी बधाइयां दे रहे है। इस खुशी के अवसर पर संस्था संचालिका महोदया श्रीमती बिंदु छिब्बर, प्राचार्य श्री पवन उपाध्याय, उपप्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हए समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। वहीं समाज के लोग अपने बच्चों को मानसी धाकड़ की 94.2 प्रतिशत का शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श मानकर बच्चों को बता रहे है इस तरह से आपकी पढ़ाई होनी चाहिए जिससे हमें गर्व महसूस हो।
0 टिप्पणियाँ