शिवपुरी - डॉक्टर ने अटेंडर को मारे थप्पड़, सिक्योरिटी से भी जूतों से पिटवाया, शिकायत दर्ज, सीएस करेंगे जांच
शिवपुरी जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में डिलीवरी के लिए भर्ती एक प्रसूता की स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे परिजन के साथ डॉक्टर ने ना सिर्फ खुद मारपीट कर दी बल्कि सियोरिटी गार्ड को बुलाकर जूतों से भी पिटवा दिया। पीड़ित ने इस मामले की लिखित शिकायत जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और कोतवाली पुलिस में की है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।
पिछोर तहसील के आगरा गलबती गांव निवासी ब्रजेश रजक ने बताया कि मंगलवार को उसके छोटे भाई सुरेंद्र की पत्नी पूजा को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को जब उसने ड्यूटी डॉक्टर अनुराग दंडोतिया से डिलीवरी और प्रसूता की हालत के बारे में जानकारी मांगी, तो डॉक्टर ने पहले उसे चेंबर से गर्दन पकड़कर बाहर निकाला और फिर चार-पांच थप्पड़ मारते हुए अपमानित किया। इसके बाद डॉक्टर ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया, जिसने उसे जूतों से पीटा।
पीड़ित ब्रजेश रजक ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव से की है। इस पर सिविल सर्जन डॉ. यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और इसकी जांच कराई जा रही है। शाम तक जांच पूरी कर प्रेस नोट के माध्यम से प्रतिक्रिया जारी की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ