Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : पांच साल की बच्ची सब्जी के भगोने में गिरने से मौत

शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव में एक शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गर्म सब्जी के भगौने में गिरने से 5 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। यह घटना सोमवार दोपहर उस वक्त हुई जब गांव के लल्लू केवट के घर उनकी बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक, शादी के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था। हलवाई ने आलू की गर्म सब्जी बनाकर उसे जीने (सीढ़ियों) के पास रख दिया था। उसी दौरान पड़ोसी देवेन्द्र कुशवाह की 5 वर्षीय बेटी कीर्ति कुशवाह घर पर मौजूद थी। जब वह जीने से उतर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गर्म सब्जी के भगौने में गिर गई।

बच्ची को गंभीर रूप से झुलसी हालत में तुरंत मेडिकल कॉलेज शिवपुरी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने 95 फीसदी जलने की बात कहते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। परिजन बच्ची को एंबुलेंस से ग्वालियर ले जाने लगे, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालक बेहद धीमी गति महज 40 किलोमीटर प्रतिघंटा से वाहन चला रहा था। जब तेज चलाने को कहा गया, तो ड्राइवर ने मोहना के पास ही एंबुलेंस रोक दी और परिजनों को जबरन नीचे उतार दिया।

बाद में परिजन एक परिचित की कार से बच्ची को लेकर ग्वालियर के लिंक हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कीर्ति को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं एंबुलेंस चालक की लापरवाही को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ