डाइट में प्रधानाध्यापकों का लीडरशिप प्रशिक्षण जारी
शिवपुरी----- राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवं जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के मार्गदर्शन में डाइट शिवपुरी में प्रधानाध्यापकों का लीडर से प्रशिक्षण जारी है। डाइट प्राचार्य एम यू शरीफ ने बताया कि शाला प्रभारी को शाला प्रबंधन एवं समुदाय के साथ मधुर व्यवहार तथा शाला में अकादमिक वातावरण निर्मित करने आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीसरे दिवस के प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि समावेशी कक्षाओं का निर्माण कर अध्यापन कार्य कराए जिससे बच्चे सीखने की मुख्य धारा से जुड़ सकें। प्रशिक्षण प्रभारी रोहिणी अवस्थी ने बताया कि अभी तक तीन चरणों में प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है चौथे चरण का प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स नीरज मिश्रा, महावीर मुदगल, राकेश भटनागर, दिनेश गुप्ता, मनीष जैन, गोपाल जैमिनी, संजय श्रीवास्तव, राम लखन राठौर, निर्मल जैन, रमेश कुशवाह, यूसुफ पठान, सुरेंद्र गुप्ता, अंजना दंडोतिया, उर्वशी शर्मा, रेखा रघुवंशी, परवीन कुरैशी आदि के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ