विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई आयोजित*
अभी ऑपरेशन सिंदूर के बाद निर्मित परिस्थितियों से जिले में कोई ऐसी अप्रिय घटना घटित ना हो। इसमें आपातकालीन स्थिति में सभी को अपने स्तर पर भूमिका निभानी होगी। इसी उद्देश्य से शुक्रवार को आर्मी सहित विभिन्न फोर्स से रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस के जिले के विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिनिधि के साथ बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि ऐसी स्थिति में कोई भी भ्रामक जानकारी शांति एवं कानून व्यवस्था में बाधक हो सकती है, इसलिए किसी भी प्रकार की झूठी अफवाह का प्रसार ना हो। आप सभी विभिन्न सैनिक बलों से काम करने वाले अनुभवी नागरिक हैं। आप सभी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए।
अपुष्ट सूचना के कारण जिले में कहीं भी कोई सांप्रदायिक हिंसा या विवाद न हो। इसलिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। इस परिस्थितियों में सभी को टीम भावना से काम करने और सजग रहने की आवश्यकता होती है। यदि किसी होटल, धर्मशाला आदि में ठहरने के लिए कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो किसी की भी जानकारी में आने पर तुरंत सूचित करें।
*कंट्रोल रूम के नंबर पर दे सकते हैं सूचना*
किसी भी प्रकार की सूचना एवं जानकारी के लिए जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 7049101055 है। जिस पर सूचना दे सकते है।
0 टिप्पणियाँ