शिवपुरी, 8 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत एनएफएसए में सम्मिलित पात्र परिवारों को सितम्बर 2025 से संशोधित मात्रा में राशन सामग्री वितरित की जाएगी।
जारी आवंटन अनुसार, अन्त्योदय परिवारों को प्रतिमाह 30 कि.ग्रा. गेहूं एवं 5 कि.ग्रा. चावल, कुल 35 कि.ग्रा. तथा प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को प्रति सदस्य 4 कि.ग्रा. गेहूं एवं 1 कि.ग्रा. चावल, कुल 5 कि.ग्रा. प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर शिवपुरी ने सभी स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आवंटित मात्रा के अनुसार पात्र हितग्राहियों को समय पर एवं सुव्यवस्थित ढंग से राशन वितरण सुनिश्चित करें। जिले के समस्त हितग्राहियों से अपील की जाती है कि वे माह सितम्बर 2025 से जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों से निर्धारित मात्रा में अपना राशन प्राप्त करें।
0 टिप्पणियाँ