ग्वालियर:28.07.2025 मुरैना लिंक रोड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के एमडीपी सेंटर में वुमेन’स असोशिएशन ट्रिपल आई टी एम के द्वारा हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर ड्रेस कोड में हरे रंग का भारतीय परिधान निर्धारित किया गया था। विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर असोशिएशन की अध्यक्ष श्रीमति वंदना सिंह सेक्रेटरी माधुरी पटनायक एवं सदस्यगण श्रीमती तुलिका श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, डॉ. रितु तिवारी, डॉ. अनुराज सिंह, दीपा सिंह, सूजी जेंकिन, ज्योति राठोर, रिचा, गरिमा, आरती, अमृता, पलक चौधरी, सुषमा, शिप्रा शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रो. महुआ भट्टाचार्य एवं प्रो. मनीषा पटनायक को आमंत्रित किया गया था। असोशिएशन की संस्थापिका श्रीमती वंदना सिंह का अभिवादन पुष्प गुच्छ से किया गया। श्रीमति माधुरी के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। श्रीमती गरिमा ने “बागवान” गीत की एक मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। आरती, पलक और अमृता के द्वारा ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुत किए गए। समूह गान में सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ. अनुराज ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त कि
ए। श्रीमती तुलिका श्रीवास्तव ने कविता पाठ सुनाया। श्रीमती पलक चौधरी ने तीज क्वीन का खिताब अपने नाम किया व अध्यक्ष द्वारा उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह स्थल पर पुष्पों से विशेष साज सज्जा की गयी थी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एमडीपी परिसर के प्रांगण में वृक्ष पर एक सुंदर सुसज्जित झूला रहा। सभी ने झूला झूलकर इस पर्व का आनंद उठाया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में सभी ने अपनी अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। श्रीमती वंदना सिंह ने इस अवसर पर तीज के महत्व को बताते हुए एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसने सबका मन ऊर्जा एवं उल्लास से भर दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने तीज और सावन के गीत गाये। असोशिएशन के सदस्यों के द्वारा इस अवसर पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए। सभी सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
प्रेसिडेंट श्रीमती वंदना सिंह ने सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएँ दीं तथा हरियाली तीज त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि हरियाली तीज को सिर्फ एक त्योहार ही नहीं माना जाता बल्कि यह सौभाग्य को बढ़ाने का दिन भी माना जाता है। सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में विशेष उत्साह के साथ भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में श्रीमती तुलिका के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गयी।
0 टिप्पणियाँ