शिवपुरी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका द्वारा सोमवार देर शाम तक अभियान चलाया गया। यह कार्यवाही कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के आदेश पर, एसडीएम व सीएमओ के निर्देशन में की गई।
इस दौरान श्रीलाल का बड़ा कुआं क्षेत्र, महावीर नगर गली, और शिकारी चौक गली में अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही माधव चौक चौराहे पर हाथ ठेले लगाने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।
मेडिकल कॉलेज के सामने लगी गुमठियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं कॉलेज के पीछे प्रधानमंत्री आवास योजना के पास स्थित एक स्टॉल को हटाने के लिए कल तक की मोहलत दी गई है।
इस पूरी कार्यवाही में कुल 5 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने की ज़िम्मेदारी अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे के नेतृत्व में निभाई गई।
अशोक खरे ने बताया कि नगरपालिका का यह अभियान शहर को व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ