प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में मंगलवार सुबह 8 बजे से सड़क पर डटे लोग, जाम जारी
शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे के बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह 8 बजे से भीड़ ने चक्काजाम कर दिया है। यह जाम प्रशासन द्वारा बीते दिन कालामढ़ की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में किया गया है।
सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने के प्रयास किए, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और सड़क से हटने को तैयार नहीं हैं।
यह है था मामला -
सोमवार को शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के ग्राम कालामढ़ की 81 हेक्टेयर भूमि पर दो बड़े उद्योग लगाए जाने की घोषणा की गई थी। सुपरकट वेल्डिंग इंडस्ट्रीज और एमआरबी इंजीनियरिंग नामक कंपनियों द्वारा कुल 255 करोड़ का निवेश किया जाएगा, जिससे लगभग 950 लोगों को रोजगार मिलने की बात कही गई है।
उद्योग स्थापना के लिए प्रशासन ने सोमवार को करीब 60 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटवा दिया था। हालांकि, इस जमीन पर अभी भी करीब 20 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 100 परिवार कच्चे-पक्के मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। प्रशासन ने फिलहाल वर्षाकाल तक किसी को नहीं हटाने की बात कही है, लेकिन रहवासियों में उजड़ने का डर बना हुआ है।
प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि उन्हें कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई और बिना पुनर्वास के उजाड़ा जा रहा है। इसी डर के चलते उन्होंने चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है।
प्रशासन का कहना है कि अभी वर्षाकाल के दौरान किसी भी रहवासी को हटाया नहीं जाएगा। इस बारे में पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। वर्षा समाप्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और उस समय तक सभी विकल्पों और व्यवस्थाओं पर विचार किया जाएगा।
फिलहाल चक्काजाम की स्थिति बनी हुई है और प्रशासन शांति बहाल करने का प्रयास कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ