Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : सर्किल जेल शिवपुरी में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान अंतर्गत शिविर आयोजित

 


पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा संचालित किए गए नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस विभाग के सुबेदार अरुण प्रताप सिंह जादौन, उप निरीक्षक रामेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी में बंदियों को नशे से दूर रहने के संबंध में शिविर आयोजित कर जागरूक किया गया। इस दौरान बंदियों को नशे से स्वयं, परिवार तथा समाज पर पड़ने वाले दुषप्रभावों के संबंध में आंकडों तथा व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से अवगत कराया गया। जेल में आयोजित इस कार्यक्रम में जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्धारित कैलेण्डर अनुसार बंदियों के लिए व्यक्तित्य परिष्कार आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ उक्त "नशे से दूरी है जरूरी" विषयक जागरूकता शिविर रखा गया। पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ व्यक्तित्व परिष्कार आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पी.के. खरे द्वारा बंदियों को नशे के विभिन्न पक्षों के विस्तार से जानकारी दी गई।जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य ने भी नशे की उपलब्धता हेतु नशेबाजों द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न अनैतिक विधियों/तरीकों के बारे में प्रकाश डालते हुए उनसे बचने के लिए स्वयं में नैतिक साहस लाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित बंदियों को स्वयं को नशे से दूर रखकर शिवपुरी जिले को नशामुक्त बनाने एवं नशा मुक्त बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प कराया गया।कार्यक्रम में जेल उप अधीक्षक रामशिरोमणी पाण्डेय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ