Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : जिले में 1640 मै.टन इफको यूरिया 30 अगस्‍त को होगा प्राप्त– 1 सितम्‍बर से होगा वितरण

शिवपुरी, 28 अगस्‍त 2025/ जिले में इफको कंपनी का यूरिया उर्वरक 30 अगस्‍त को रैक प्वाइंट शिवपुरी पर प्राप्त होगा। इस खेप में जिले को कुल 1640 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त होगा। प्राप्त यूरिया का वितरण 22 सहकारी समितियों को 550 मै. टन, 06 डबल लॉक गोदाम को 400 मै. टन, 04 मार्केटिंग सोसायटियों को 200 मै. टन, एम.पी. एग्रो शिवपुरी को 60 मै. टन तथा निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 430 मै. टन किया जाएगा।

इसका वितरण सहकारी समितियों, डबल लॉक गोदामों, मार्केटिंग सोसायटियों, एम.पी. एग्रो एवं निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों के माध्यम से 1 सितम्‍बर 2025 को किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

वितरण हेतु 22 सहकारी समितियों में प्राथमिक कृषि साख सह. समिति कालीपहाड़ी, दिनारा, टीला, खुदावली, करही, टोड़ापिछोर, समोहा, नरवर, सुनारी, बहगंवा, मगरौनी, नरौआ, दिहायला, सीहोर, गरेठा, मल्‍हावनी, भौंती, बैराड, दुल्‍हारा, पचावली, देहरदागणेश, दीगोद शामिल है। 06 डबल लॉक गोदाम में डबल लॉक गोदाम शिवपुरी, कोलारस, करैरा, बदरवास, पोहरी एवं पिछोर शामिल है। 04 मार्केटिंग सोसाटियों में नलदमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर, मार्केटिंग करैरा, बैराड एवं खनियांधाना शामिल है। निजी थोक उर्वरक विक्रेता में इफको बाजार शिवपुरी, इफको बाजार मगरौनी, जनता एग्रो एजेंसी, राधिका ट्रेडर्स, गिर्राज ट्रेडिंग कंपनी, रामसेवक सीताराम गेडा, गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी, पी.एस.ट्रेडर्स, विवेक ट्रेडर्स, लक्ष्मी ट्रेडर्स शामिल है।

कोई भी निजी उर्वरक विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी / अधिक दर पर विक्रय करते पाया गया तो ऐसे प्रकरणों पर ECA के तहत सख्त वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। सभी किसान भाईयों से आग्रह है कि वह खाद के लिए जिला स्तर पर न आकर संबंधित तहसील, निकटतम सोसायटी या निजी विक्रय केंद्रों से ही खाद प्राप्त करें। जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा निजी एवं सहकारी केंद्रो पर भंण्डारित है। किसान भाई आवश्यकतानुसार उर्वरकों का उठाव कर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ