Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : नेशनल लोक अदालत की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं का सम्‍मेलन , जनसुनवाई, 214 आवेदन

 नेशनल लोक अदालत की वाहन रैली को प्रधान जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिवपुरी,  अगस्त 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की जन जागरूकता हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी एवं विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार शर्मा ने आज मंगलवार को वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी रंजना चतुर्वेदी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आलोक श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण होकर अधिक से अधिक पक्षकार लाभान्वित हो सके इसलिए वाहन रैली का आयोजन किया गया।

भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं का सम्मेलन 28 अगस्‍त को

शिवपुरी अगस्त 2025/ भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं का सम्‍मेलन का आयोजन शिवपुरी में किया जा रहा है।  

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सतविंदर सिंह ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के साथ सम्मेलन (बैठक) 28 अगस्त को 11 बजे शिवपुरी के जय हिन्द इन्टरप्राजेज, फिजिकल थाने के पास आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मेलन में भूतपूर्व सैनिकों को शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं अन्य हितों की जानकारी के साथ-साथ उनकी पेंशन, परिवार पेंशन, कैंटीन, चिकित्सा एवं अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जायेगी। भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस अवसर का लाभ लें।

युवा संगम अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 28 अगस्‍त को शिवपुरी में आयोजित

शिवपुरी, 26 अगस्त 2025/ सूक्ष्म, लघु व मध्यम एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रत्येक माह निर्धारित दिवस को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से जिला स्तर पर 28 अगस्त को रेडिएंट आई.टी.आई. शिवपुरी में प्रातः 10 बजे से युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक ही मंच पर रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए अवसर उपलब्ध कराने आकांक्षी युवाओं को लाभान्वित किया जाता है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इसमें प्रदेश की निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां जैसे भगवती प्रोडक्ट प्रा.लि., एम.आर.एफ. टाटा  मोटर्स, स्वराज महिन्द्रा, टेनिको प्रा.लि., राईस मितास, लुमेक्स प्रा.लि.. योकोमा प्रा.लि.. मिकुनी प्रा.लि., आई.एफ.एफ.डी. मैन्युफैक्चरिंग प्रो., ईगल सिक्योरिटी सर्विस, आईसर एकेडमी, इंडियन एम्प्लोई एंड एम्प्लॉयमेंट सॉल्यूशन, फोन-पे, आदि कंपनी शामिल होंगी। जिनके द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थी  जिनकी योग्यता 8 वी/10वी / 12वी / स्नातक एवं आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा है और आयु  18 से 35 वर्ष तक हो भाग ले सकते है।

इच्छुक आवेदक रोजगार एवं स्वरोजगार का लाभ लेने के लिए गूगल लिंक- https://forms.gle/UHyk8eHPil9kYo42A पर आवेदन कर सकते है। आवेदक अपने साथ, रोजगार पंजीयन, समग्र आईडी, आदि लेकर मेले में उपस्थित हों। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

कलेक्टर श्री चौधरी ने की जनसुनवाई, 214 आवेदकों की समस्याएं सुनी

शिवपुरी, अगस्त 2025/ कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में आयोजित जनसुनवाई में 214 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से परीक्षण कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम शिवपुरी आनंद राजावत सहित डिप्टी कलेक्टर, विभिन्न जिला अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ