बैराड पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 268/2025 मे अपहृत नाबालिक बालिका को 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाव किया।
दिनांक को फरियादी उम्र 38 साल निवासी रामगढ़ थाना बैराड़ अपनी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट की रिपोर्ट पर से थाना बैरड़ अपराध क्रमांक 268/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं को दस्तयाव करने हेतु निर्देश दिये गये। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड निरी रविशंकर कौशल द्वारा प्रकरण में अपह्रता नाबालिक बालिका को 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब कर वन स्टॉप सेन्टर छोडा गया।
सराहनीय कार्यवाही: निरी रविशंकर कौशल, सउनि तेजसिंह गौड, म.आर. 1072 नेहा शुक्ला की विशेष भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ