शिवपुरी। जिले के खनियाधाना विकासखंड के ग्राम झूतरी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधानाध्यापक ने स्कूल के बच्चों के खेलने के मैदान में खेती कर डाली। ग्रामीणों की शिकायत पर अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तैयारी है।
जानकारी के मुताबिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक रजनी पचौरी ने स्कूल परिसर के करीब दो बीघा खेल मैदान में ट्रैक्टर से जुताई कर मूंग की फसल बो दी। जिससे विद्यार्थियों को खेलकूद गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जब इस मामले पर आपत्ति जताई और शिक्षिका से बात की तो उन्होंने जवाब दिया कि खेलने के लिए काफी जगह बची है और थोड़ी जमीन पर खेती कर लेने में कोई हानि नहीं है।
ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की, जिस पर जिला परियोजना समन्वयक (DPC) दफेदार सिंह सिकरवार ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। DPC के मुताबिक, बीआरसीसी को मौके पर भेजकर पंचनामा तैयार कराया गया है। अब जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला शिक्षा विभाग में गंभीर लापरवाही का उदाहरण बनकर सामने आया है, जहां बच्चों के अधिकारों की अनदेखी कर शासकीय जमीन का निजी उपयोग किया गया है।
0 टिप्पणियाँ