- भारतीय रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मल्टी स्पेशयल्टी हेल्थ कैंप सपन्न
।। शिवपुरी 14 अगस्त 2025।। भारतीय रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मल्टी स्पेशयल्टी हैल्थ कैंप कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सपन्न हुआ। शिविर में आरबीएसके एवं आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 53 नौनिहालों का चिन्हाकन निःशुल्क सर्जरी हेतु किया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित मल्टी स्पेशयल्टी कैंप में मंचासीन कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी, रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया, सचिव समीर गांधी, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा गंगाचल, कार्यक्रम संयोजक लबलेश जेन चीनू, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आशीष व्यास रहे। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि कैंप के माध्यम से रोगियों की सेवा बडा ही पुण्य का कार्य है। गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए भोपाल और ग्वालियर जैसे महानगरों से चिकित्सकों का यहां आकर रोगियों का परीक्षण करना यह बेहद सराहनीय है। इस कार्य से जुडे सभी लोग सराहना के पात्र है।
शिविर में स्वागत वक्त में रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया ने कहा कि यह भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों और पदाधिकारियों के सौभाग्य का विषय है कि पीडित मानवता की सेवा का अवसर उन्हें प्राप्त हो रहा है। यह मल्टी स्पेशल्टी का पहला शिविर रेडक्रास सोसायटी ने आयोजित किया है। जिसमें शिवपुरी जिले के सुदूर ग्रामीण क्षैत्रों से रोगियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाहनों के माध्यम से परीक्षण के लिए लाया गया है। इतना ही नही इस शिविर में चिन्हाकित किए जाने वाले रोगियों की निःशुल्क सर्जरी भी कराई जाएगी। श्री इन्दौरिया ने सेवा के इस कार्य में सहयोग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आशीष व्यास और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया ।
कैंप में अनंत हार्ट हॉस्पीटल से हदय रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञानेन्द्र नीखरा, डॉ गोपाल वैरागी, नर्सिंग आफीसर संजीव विश्वकर्मा, नर्सिंग आफीसर मन्नू कुमार, योगेन्द्र शर्मा, अरूण नागेले, रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रिया डिसिलवा, सीनीयर ओपटोमेंट्रिस्ट सुरेश पांडे, योगेश गर्ग, राजीव भार्गव, लाहोटी हॉस्पीटल से डॉ निशांत गिरासे, चचंल ठाकुर, दीनदयाल गुप्ता, बीएमआईआर हॉस्पीटल ग्वालियर से ईएनटी विशेषज्ञ डॉ दीपांशु सिंधल, आडियो लॉजिस्ट अश्वनी उपाध्याय, श्री नीरज, जिला अस्पताल शिवपुरी के शिशु रोग विशेषज्ञ शैलेन्द्र गुप्ता, मेडीकल कालेज से डॉ दीपाशु, डॉ कोक सिंह उच्चाडिया की टीम ने रोगियों का परीक्षण किया। इसके अतिरिक्त पैथलॉजी सेवांए साइंस हाउस के लैव टेक्निशियन रूपेश प्रजापति, रनर वाय भानू शाक्य एवं जिला कोर्डिनेटर पवन जोशी ने प्रदान की। कैंप में आयुष्मान कार्ड डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर आयुष्मान भारत योजना दीपक कुशवाह द्वारा बनाए गए तथा दवाओं का वितरण फार्मासिस्ट विशाल दीक्षित द्वारा किया गया।
रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया ने बताया कि शिविर के दौरान 53 बच्चों का चिन्हाकन सर्जरी के लिए किया गया। जिनमें 22 हदय रोग से पीडित, 11 क्लब फुट से ग्रसित, 5 कटे तालू हांठ से ग्रसित, 10 मोतियाविंद तथा भेंगेपन से ग्रसित, ईएनटी के रोग से ग्रसित 5 रोगियों का चिन्हित हुए।
शिविर में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने शिविर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने आए चिकित्सकों व चिकित्सकीय दल का शील व पुष्पमाला पहना कर सम्मान भी किया। शिविर के अंत में आभार प्रदर्शन जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आशीष व्यास ने किया तथा मंच संचालन अखिलेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वालेन्दु रघुवंशी, संजय शाक्य , रश्मि शर्मा, दिनेश अनुष्का फाउंडेशन, सहित आरबीएसके टीम का सराहनीय योगदान रहा।
लवलेश जैन ने शिविर में उपलब्ध कराई निःशुल्क व्यवस्थाएं
भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मल्टी स्पेशयल्टी कैंप में लवलेश जैन चीनू के द्वारा कार्यक्रम स्थल से लेकर जिले के सुदूर क्षैत्रों से आए रोगियों को भोजन के पैंकट व चिकित्सकीय दल को भोजन का प्रबंध निःशुल्क किया गया।
0 टिप्पणियाँ