Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : युवा संगम कार्यक्रम में 633 युवाओं का चयन एवं 759 हितग्राहियों को 3.42 करोड़ का हितलाभ वितरण


शिवपुरी, 28 अगस्त 2025/ कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया। इस कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन एवं लघु उद्योग भारती के चेयरमेन भूपेंद्र सिंह रावत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विधायक देवेन्द्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति देश का भविष्य उज्जवल बना सकती है। आप अपनी रूचि अनुसार जॉब का चयन करें। इसके लिए मध्यप्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से संचालित प्रशिक्षण पाकर अपने हुनर को निखार कर रोजगार पा सकते है।

कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की 22 कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 633 से अधिक युवाओं का चयन किया गया तथा चयनित युवाओं को ऑफर लेटर वितरित किए गए। साथ ही विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के तहत 759 हितग्राहियों को कुल 3 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक का हितलाभ प्रदान किया गया। इनमें ग्रामीण आजीविका मिशन के 75 स्व सहायता समूह के 750 स्वरोजगारियों को 2.47 करोड़ तथा उद्योग विभाग के 9 हितग्राहियों को 95 लाख रुपए का लाभ शामिल है।

कार्यक्रम में युवाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, कौशल विकास योजनाओं की जानकारी, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखो–कमाओ योजना की जानकारी दी गई। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा जिला चिकित्सालय की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।

इस अवसर पर सफल उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में जिला व्यापार उद्योग केंद्र प्रबंधक अजय तिवारी, आईटीआई के श्री पाठक, रेडियंट आईटीआई संचालक शाहिद खान, ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रबंधक तृप्ति मैडम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ