shivpuri 26 अगस्त 2025/ एनएफएल कंपनी का डीएपी उर्वरक मंगलवार को शिवपुरी रैक प्वाइंट पर प्राप्त हुआ है। इस खेप में जिले को कुल 1134 मैट्रिक टन डीएपी मिला है। प्राप्त उर्वरक का वितरण कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सहकारी समितियों, एम.पी.एग्रो एवं निजी विक्रय केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्राप्त डीएपी में से 28 सहकारी समितियों को 700 मै.टन, एम.पी.एग्रो शिवपुरी को 30 मै.टन तथा निजी थोक विक्रेताओं को 404 मै.टन आवंटित किया गया है। सहकारी समितियों में कुलवारा, खरई, पचावली, बेहटा, राई, लुकवासा, दिनारा, करैरा, दीगोद, ऐजवारा, पीरोंठ, इंदार, कमालपुर, भौंती, पिपरधार, भटनावर, बैराड़, बूडदा, ककरौआ, दुल्हारा, नदौरा, कुअंरपुर, पिपरसमां, लालगढ़, सिंहनिवास, रन्नौद, पडौरा और अकाझिरी समिति शामिल हैं। प्रत्येक समिति को 25-25 मै.टन खाद आवंटित हुआ है।
इसी प्रकार निजी विक्रय केन्द्रों में छाजेढ बंधु, जनता एग्रो एजेंसी, जैन इंटरप्राइजेज, विनोद ट्रेडिंग कंपनी कोलारस, विनोद शंकर वर्मा कोलारस, राजेंद्र ट्रेडर्स पिछोर, रामसेवक सीताराम गेढा करैरा, अग्रवाल इंटरप्राइजेज करैरा, गुप्ता ट्रेडिंग करैरा, गेडा ट्रेडिंग कंपनी करैरा, मोर्य फर्टिलाइजर करैरा, राजेंद्र ब्रदर्श पोहरी, महावीर ट्रेडर्स पिछोर, विसबंर दयाल पिछोर, अलका एजेंसी खनियाधाना, गुप्ता खाद भण्डार खनियाधाना, श्री किसान सेवा केंद्र खनियाधाना, रघुवीर शरण अरुण कुमार करैरा एवं रामदास गुप्ता करैरा को 404 मै.टन उर्वरक प्राप्त हुआ है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि कोई भी निजी विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी अथवा अधिक दर पर विक्रय करता पाया गया तो उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम (ECA) के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसानों से अपील है कि वे उर्वरक लेने हेतु जिला स्तर पर न आकर अपने निकटतम सोसायटी अथवा अधिकृत निजी विक्रय केन्द्र से ही खाद प्राप्त करें। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और कृषक आवश्यकतानुसार उसका उठाव कर सकते हैं।
x
0 टिप्पणियाँ