शिवपुरी, 13 अगस्त 2025/ जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव की अध्यक्षता में आज पंचायती राज प्रशिक्षण केन्द्र कोठी नं. 26 पर पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) वर्ष 2022-23 के विमोचन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सिंह पडेरिया, जिला पंचायत सदस्य निशा पालीवाल, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन एवं जनपद पंचायत पोहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रामेन्द्र गुप्ता सहित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यशाला में पंचायत एवं जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों पर जिले की चयनित ग्राम पंचायतों का मूल्यांकन प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ग्राम पंचायत इंदरगढ़ जनपद पंचायत नरवर को प्रथम पुरस्कार राशि ₹11,000, ग्राम पंचायत सवोली जनपद पंचायत नरवर को द्वितीय पुरस्कार राशि ₹7,100, तथा ग्राम पंचायत खेरवास जनपद पंचायत पिछोर को तृतीय पुरस्कार राशि ₹5,100 प्रदान किए गए। शेष 07 ग्राम पंचायतों को ₹2,100 एवं प्रशस्ति पत्र तथा अन्य 10 पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही सभी का टीएमपी पोर्टल पर पंजीयन भी किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सम्मानित पंचायतों के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए शासन की मंशा अनुरूप क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने कहा कि यह सम्मान केवल उपलब्धि नहीं, बल्कि एक उदाहरण और चुनौती भी है, जिससे अन्य पंचायतें प्रेरणा लेकर अपने कार्यों में सुधार कर सकें।
मास्टर ट्रेनर मनीष पांडे एवं कुलदीप शर्मा, डीपीएम आरजीएसए ने पीपीटी के माध्यम से PAI 1.0 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सूचकांक स्थानीय समुदायों की आवश्यकताओं पर केंद्रित है और 9 प्रमुख विषयों के आधार पर पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है, जो सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप हैं। वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर जिले की 20 श्रेष्ठ पंचायतों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्यगण, लाइन विभाग के अधिकारी, ईटीसी टीम, पुरस्कृत पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 96/2025 ---00---
0 टिप्पणियाँ